नमस्ते ! मै हूँ शुभम पुरोहित ।
मै राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रहता हूँ। मेरा जन्म स्थान राजस्थान में स्थित बीकानेर जिला है। मैंने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से M.sc. Computer Science की Degree 2017 में प्राप्त की है। वैसे तो मेरा Technology के प्रति काफी लगाव है, पर मुझे हर समय कुछ नया सिखने में रूचि है। मुझे घूमना, संगीत सुनना, वीडियो गेम्स खेलना पसंद है। मै बैंकिंग सेक्टर में जॉब करता हूँ और मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैंने सोचा क्यूँ ना मै खुद ब्लॉग लिखना चालू करूँ, जिससे आपको वह सभी जानकारियाँ मिल सके जो मैंने इक्क्ठा की है
मेरा उद्देश्य
मेरा मुख्य उद्देश्य इस ब्लॉग की सहायता से सभी को विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देना है जिनको सिखने के लिए कई विद्यार्थी लाखो रूपये खर्च कर देते है। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आप सभी को वे सभी सॉफ्टवेयर और टूल्स के बारे में जानकारी दूंगा।
ईमेल : subh.purohit@gmail.com